Awaaz India TV
Neeti Rajneeti Top Headlines

SC-ST रिजर्वेशन के मुद्दे को लेकर एक बार फिर मायावती ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया।

Mayawati SC-ST reservation: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से एससी एसटी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती ने पोस्ट जारी कर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने केंद्र में सरकार होते हुए भी अपना दायित्व नहीं निभाया था। मायावती ने अपने X अकाउंट पर जारी किये पोस्ट में लिखा, “सपा जिसने 2 जून 1995 में बीएसपी द्वारा समर्थन वापिसी पर मुझ पर जानलेवा हमला कराया था तो इस पर कांग्रेस कभी क्यों नहीं बोलती है? जबकि उस दौरान केंद्र में रही कांग्रेसी सरकार ने भी समय से अपना दायित्व नहीं निभाया था”।


दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, “तभी फिर मान्य. श्री कांशीराम जी को अपनी बीमारी की गम्भीर हालत में भी हॉस्पिटल छोड़कर रात को इनके मा. गृह मन्त्री को भी हड़काना पड़ा था तथा विपक्ष ने भी संसद को घेरा, तब जाकर यह कांग्रेसी सरकार हरकत में आई थी”।

आगे अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, ” क्योंकि उस समय केन्द्र की कांग्रेसी सरकार की भी नियत खराब हो चुकी थी, जो कुछ भी अनहोनी के बाद यहां यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर, पर्दे के पीछे से अपनी सरकार चलाना चाहती थी, जिनका यह षड्यंत्र बीएसपी ने फेल कर दिया था।”

मायावती ने चौथे ट्वीट में लिखा, “साथ ही, उस समय सपा के आपराधिक तत्वों से बीजेपी सहित समूचे विपक्ष ने मानवता व इन्सानियत के नाते मुझे बचाने में जो अपना दायित्व निभाया है तो इसकी कांग्रेस को बीच-बीच में तकलीफ क्यों होती रहती है, लोग सचेत रहें।”

मायावती ने अपने पांचवे ट्वीट में लिखा, “इसके अलावा, बीएसपी वर्षों से जातीय जनगणना के लिए पहले केंद्र में कांग्रेस पर और अब बीजेपी पर भी अपना पूरा दबाव बना रही है, जिसकी पार्टी वर्षों से इसकी पक्षधर रही है तथा अभी भी है।”

अपने आखिरी ट्वीट में मायावती ने लिखा, ” लेकिन जातीय जनगणना के बाद, क्या कांग्रेस SC, ST व OBC वर्गों का वाजिब हक दिला पाएगी? जो SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी भी चुप्पी साधे हुए है, जवाब दे।”

Related posts

गुजरात में भारी बारिश के चलते “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” की ओर जाने वाली सड़क टूटी, कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result :जनता मेरे लिए भगवान है–Shivraj Singh

Awaaz India TV

Happy Mother’s Day : माँ के प्रति समर्पण और आभार का प्रतीक।

Awaaz India TV

PM Modi Kashmir Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती,  लगाए ये गंभीर आरोप

Awaaz India TV

Arvind Kejriwal at Hanuman Temple : हनुमान मंदिर से प्रचार की शुरुवात l

Awaaz India TV

साधु के भेस में शैतान! वो महाठग जिसने सीबीआई को 20 साल तक 5 राज्यों में दौड़ाया

Awaaz India TV

Leave a Comment