Rohit Pawar on Victory Parade: T20 World Cup 2024 में शानदार जीत हासिल कर टीम इंडिया 4 जुलाई को बारबाडोस से भारत लौट आयी है। टीम इंडिया का विशेष विमान सुभह 6:09 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पंहुचा। T20 World Cup चैंपियंस और विनिंग ट्रॉफी का बड़े शानदार तरीके से स्वागत किया गया। भारत पहुँचने के बाद टीम ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी संग मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रावण हो गयी थी। इंडियन टीम के मुंबई वापस आने के बाद शानदार विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था। अपने पसंदीदड़ा खिलाडी और पूरी इंडिया टैंको देखने के लिए हजारों के तादात में लोगोने मरीन ड्राइव के रास्तों पर खिलाडियों का इंतज़ार किया।
वनडे मातरम, भारत माता की जय नारों से कल मुंबई के रास्ते गूंजे। वही इस शानदार परेड शुरू होने से पहले NCP शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवा का बड़ा बयान सामने आया। NCP शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेला, हमने विश्व कप जीता। लेकिन, अगर विश्व कप विजय परेड के लिए महाराष्ट्र आ रहा है, तो परेड के लिए ‘बेस्ट’ (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। चूंकि हम आम जिंदगी में ‘बेस्ट’ (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए। हम इस बात की निवेदन बाकि फैसला क्या करना है क्या नहीं यह BCCI देखेंगे ”
#WATCH | Mumbai: NCP SCP leader Rohit Pawar says, “Our players played well. We won the World Cup. But, if the World Cup is coming to Maharashtra for the victory parade, then ‘BEST’ (BEST Bus Transport) Bus should be used. As we are emotionally connected with the ‘BEST’ (BEST Bus… pic.twitter.com/2ZPgkwG5rI
— ANI (@ANI) July 4, 2024
बता दे की, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को विधान भवन में मुंबई के खिलाडियों को सम्मानित किए जाने का मुद्दा उठाया। राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में यह जानकारी दी के, भारत की T20 World Cup के टीम का हिस्सा बनने वाले और मुंबई में रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल इन शहर के खिलाड़ियों का सम्मान शुक्रवार दोपहर विधान भवन में होगा।