Awaaz India TV
Neeti Rajneeti Top Headlines

मनसे का BJP से मोहभंग, Raj Thackeray ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया फैसला ।

Raj Thackeray on Assembly elections: लोकसभा चुनाव में महायुति को बिना शर्त समर्थन देने वाले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का महायुति से मोहभंग हो गया है। राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। राज ठाकरे विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। मनसे ने ऐलान किया है आने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में  225 से 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। 1 अगस्त से महाराष्ट्र का दौरा करने का बाकायदे  ऐलान भी कर दिया है। पार्टी के नेता और पदाधिकारियों से बोल दिया है गठबंधन का विचार छोड़ दें।जिसे पार्टी छोड़ना है जा सकते है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना और एनसीपी में हुए टूट के चलते विधानसभा चुनाव में खूब घमासान मचने के पूरे आसार है। लोकसभा चुनाव में बिना शर्त समर्थन देने वाले राज ठाकरे अब वर्तमान सरकार की योजनाओं से नाराज है। नाराजगी की वजह है, सरकार के पास लाडली योजना और लड़का योजना के लिए पैसा है लेकिन सड़कों के गड्ढे पाटने के लिए पैसे नहीं है। वहीं लगे हाथ सहयोगी पक्ष और विपक्ष पर आरोप भी लगा दिया। जनता का ध्यान भटकाने के लिए दोनों एक दूसरे को गाली दे रहे है।

वही बीजेपी से दूरी की घोषणा करते ही राज ठाकरे को मुख्यमंत्री शिंदे की योजनाओं में खामियां नजर आने लगी.. तो ऐसे में सवाल ये उठने लगा है राज ठाकरे किसे नुकसान पहुंचाना चाहते है।लोकसभा चुनावों में मनसे द्वारा समर्थन के बावजूद मुंबई की छह लोकसभा सीटों में दो महायुति और चार महाविकास आघाडी को मिली थीं। मौजूदा महाराष्ट्र विधानसभा में मनसे का एक विधायक है।

ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे ने लोकसभा चुनावों में दो सीटों की मांग की थी, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।महायुति को समर्थन देने के बावजूद महा विकास आघाडी को ज्यादा सीटें मिली, ऐसे में क्या महाविकास आघाड़ी मनसे के अकेले लड़ने पर अपना नुकसान कम देख रही है।राजनीतिक पंडितों की मानें तो ऐसे वक्त पर जब राज्य में महायुति के लिए खुद को मजबूत बनाना जरूरी है तब राज ठाकरे का बाहर जाना नुकसान  पहुंचा सकता है। वही बीजेपी ने अकेले चुनाव लडने के सवाल पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

Related posts

Shivraj की राह पर Shinde सरकार, राज्य लाडली बहना जैसी योजना की शुरुआत

Awaaz India TV

Happy World Book Day : भारतीय लेखकों की कुछ पुस्तकें ।

Awaaz India TV

YouTuber Arrest : बच्चों का यौन शोषण स‍िखाने वाली महिला YouTuber “Kuwari Begum” गिरफ्तार

Awaaz India TV

दोबारा नहीं होगा NEET एग्जाम, Supreme Court का फैसला

Awaaz India TV

Hina Khan ने Breast Cancer की लड़ाई के बीच लगातार दर्द में रहने के बारे में खुलकर की बात, साथ ही शेयर किया एक प्यारा नोटे

Awaaz India TV

 Praful Patel के दावे पर कांग्रेस नेता Balasaheb Thorat ने कहा, “वो कहते रहते हैं, इसमें कोई दम नहीं है।

Awaaz India TV

Leave a Comment