Upcoming Bollywood Sequels:इस साल जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 के बीच हिन्दी फिल्मों के 10 सीक्वल रिलीज होंगे। इन फिल्मों पर लगभग 700 करोड़ का दांव लगा है। यानी आने वाले छह महीने फिल्म स्टारों से लेकर समस्त बॉलीवुड के लिए निर्णायक साबित होंगे। आगामी 10 सीक्वल में रोहित शेट्टी की अजय देवगन अभिनीत फिल्म “सिंघम अगेन”, अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2″ और कार्तिक आर्यन की ”भूल भुलैया 3” प्रमुख हैं। इनका बजट और रिलीज डेट इस प्रकार है–बैड न्यूज,10 करोड़,19 जुलाई; स्त्री टू, 50 करोड़,15 अगस्त; मेट्रो इन दिनों, 50 करोड़, 13 सितंबर; बैडएस रवि कुमार, 15 करोड़, 11अक्टूबर; भूल भुलैया थ्री, 70 करोड़, 1 नवंबर; सिंघम अगेन, 200 करोड़,1 नवंबर; रेड 2, 48 करोड़, 15 नवंबर; धड़क टू, 25 करोड़, 22 नवंबर; पुष्पा टू, 150 करोड़, 06 दिसंबर; और सितारे जमीन पर, 20 करोड़, 25 दिसंबर। वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार, लेखक और फिल्म ट्रेड स्पेशलिस्ट हनीफ ज़वेरी के अनुसार किसी भी हिट फिल्म का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग देने में मदद करता है।
इन फिल्मों के प्रीक्वल यानी मूल फिल्म से प्रभावित दर्शक थिएटर में भी खिंचे चले आते हैं, लेकिन कुल मिलाकर सीक्वल की क्वालिटी ही उसकी सफलता या असफलता की कहानी लिखती है। यानी अच्छे कंटेंट के बिना फिल्म की ब्रांड वैल्यू को नुकसान होता है। ‘बंटी और बबली टू’, ‘सड़क टू’, ‘वंस अपान ए टाइम इन मुंबई टू’, ‘रेस थ्री’ वगैरह ऐसी फिल्में हैं जिनका प्रीक्वल तो चला पर सीक्वल नहीं। वजह रही कमज़ोर कंटेंट और प्रेजेंटेशन।
स्टारों के पीछे भागने वाले बॉलीवुड के निर्माता कहानी को लेकर कोई रिस्क लेने से डरते हैं, इसलिए अपनी या किसी दूसरे की हिट फिल्म के राइट्स लेकर सीक्वल बनाने में ज्यादा रुचि लेते हैं। ये सिलसिला आज से नहीं बहुत पहले से चल रहा है। बहरहाल कलेक्शन के नज़रिए से इस साल फिल्म इंडस्ट्री का अब तक का समय तो बेहतर रहा, पर आने वाले महीनों में क्या गुल खिलते हैं देखना दिलचस्प होगा। सारा दारोमदार “सिंघम अगेन”,”पुष्पा टू” और “भूल-भुलैया” जैसी महत्वाकांक्षी, बड़े बजट की फ़िल्मों पर है।