SC ST Reservation: कांग्रेस राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल (10 अगस्त) जारी किये प्रेससेकंफ्रेस में एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर बयान दिया था। मल्लिकार्जुन ने कहा था की, “भारत में दलित समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण बाबासाहेब के पूना पैक्ट के माध्यम से मिला था। बाद में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी और महात्मा गांधी जी द्वारा रिजर्वेशन पॉलिसी को जारी रखा गया।” मल्लिकार्जुन के इस बयान पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
प्रकाश आंबेडकर ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए कांग्रेस लोक सभा सदस्य और नेता विपक्ष राहुल गांधी को कहा, “जो बात अपने खड़गे जी की माध्यम से कही, वही बात हम आपके मुँह से सुनना चाहते हैं”। और कहा की क्रीमी लेयर को लेकर कांग्रेस ने पहले ही अपनी भूमिका बना ली है और अब हमें भ्रमित कर रहे हैं।
प्रिय @RahulGandhi जी,
जो बात अपने खड़गे जी की माध्यम से कही, वही बात हम आपके मुँह से सुनना चाहते हैं।
सुप्रीम कोर्ट का जब जजमेंट आया तो कांग्रेस की तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ने क्रीमी लेयर का जोर-शोर से समर्थन किया और यहां तक ये भी कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार सबसे पहले क्रीमी… https://t.co/L5NtBSBQIL pic.twitter.com/bCHNoJ2XTn
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) August 11, 2024
जारी किये पोस्ट में प्रकाश आंबेडकर ने लिखा, “प्रिय @RahulGandhi जी, जो बात अपने खड़गे जी की माध्यम से कही, वही बात हम आपके मुँह से सुनना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट का जब जजमेंट आया तो कांग्रेस की तेलंगाना और कर्नाटक सरकार ने क्रीमी लेयर का जोर-शोर से समर्थन किया और यहां तक ये भी कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार सबसे पहले क्रीमी लेयर लागू करेगी। इससे पता चलता हैं की क्रीमी लेयर को लेकर कांग्रेस ने पहले ही अपनी भूमिका बना ली और अब हमें भ्रमित कर रहे हैं। हम आशा करते हैं की आप “Scheduled Castes में क्रीमी लेयर होना चाहिए या नहीं होना चाहिए?” पर अपनी भूमिका आप खुद पुरे देश के आगे रखेंगे।”