Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

कांवड़ यात्रा के आदेश के मुद्दों पर राज्यसभा सांसद Kapil Sibal ने दी प्रतिक्रिया।

UP Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को लेकर एक आदेश जारी किया गया है। सभी दुकानदारों को आदेश मिला था की कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकान के मालिकों को अपनी दुकान पर मालिक का नाम लिखना होगा। वही प्रशासन की और से जारी किये गए इस आदेश पर आलोचना करते हुए विपक्ष प्रतिक्रिया दे रहे है।

कांवड़ यात्रा के आदेश के मुद्दों पर मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “कांवड़ यात्रा पर जो राजनीति हो रही है, वह हमें विकसित भारत की ओर नहीं ले जाएगी। अगर हम चाहते है की यह देश विकसित देश बने। तो प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों को ऐसे विवादित मुद्दे जिसका मकसद केवल राजनीति है उन्हें नहीं उठाना चाहिए। यह टकराव की राजनीती, विवाद की राजनीती जिससे आम आदमी का कोई लेना देना नहीं है। इससे सिर्फ विवाद बढ़ेगा, लोगों के जिंदगी में संकट आएगा , व्यापारिओं को नुकसान होगा , भाषण बजी होगी और इसका नतीजा होगा के पार्लिमेंट में मुद्दे उठेंगे। समज नहीं आता की देश में जो उच्च स्थर पर जो लोग बैठे हुए है वो कुछ क्यों नहीं कर रहे है”।

आगे उन्होंने कहा, “अब तीन चुनाव आने वाले है। इस लिए उन्हें लगता है की ऐसे कुछ मुद्दे उठाए जिससे तनाव हो, विवाद हो जिससे राजनीतिक दल को फायदा हो तो किसी को नुकसान हो।  और इन विवाद में नुकसान किसी का नहीं होता सिर्फ जनता का होता है वो भी गरीब आदमी का होता है जो दो पैसे कमाने चाहता है लेकिन वि भी कमा नहीं पाते। जितनी भरी समस्या बेरोजगारी आज देश के सामने है उस पर ध्यान दीजिये।  अगर सरकार आंख बंद रखेंगे, कान बंद रखेंगे और केवल भाषण ही देते रहेंगे फिर इससे तो विकसित भारत नहीं बनेगा।  मैं खासतौर पर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से कहना चाहूंगा कि इसे रोकें। पहले भी ऐसे कई यात्रा हुई है तब तो ऐसा विवाद हुआ नहीं तो इस बार की दिक्कत है। जो लोग यात्रा पर जाते हैं, सब जानते हैं कि कहां खाना है और कहां नहीं खाना है…”।

Related posts

Anant-Radhika की शादी के दौरान Kardashian बहनों ने मुंबई के Iskcon Temple में पूजा के बाद बच्चों को परोसा खाना।

Awaaz India TV

Rajkot TRP Game Zone Fire :Rajkot में 30 लोग जिंदा जले, जानिए पूरा सच।

Awaaz India TV

बिहार में एक साल के बच्चे ने सांप को चबाया, बच्चा बचा सांप मर गया।

Awaaz India TV

अटल सेतु से कूद कर 38 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, CCTV वीडियो हुआ वायरल ।

Awaaz India TV

Renuka Swamy Murder Case: चर्चित कन्नड़ एक्टर हत्या के मामले मे गिरफ्तार।

Awaaz India TV

Online Gaming के चक्कर में 16 वर्षीय बालक ने 14वे मंजिल से लगायी छलांग।

Awaaz India TV

Leave a Comment