Sheikh Hasina Cat Sold: जैसा कि जगजाहिर है, बंगलादेश में उत्पाती भीड़ ने वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बंगले गणभवन का सारा सामान लूट लिया था। यहां तक कि प्रदर्शनकारी शेख हसीना के कुत्ता, बिल्ली, बकरी, हंस आदि पालतू जानवर भी उठाकर ले गये जिनमें एक पर्सियन बिल्ली भी थी। बाद में उसे 40 हजार बंगलादेशी टका में बेच दिया गया। हालांकि इस घटना के बाद बंगलादेश के विशेष सुरक्षा बल ने बिल्ली को वापस लाने में कामयाबी हासिल कर ली है।
वहां के एक स्वयंसेवी संगठन सैंक्चुअरी के अनुसार वे लोग गणभवन से लूटे गए सभी जानवरों को वापस लाने की कोशिश कर रहे है और वो लोग शेख हसीना के जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी वापस लाए हैं । बताया जा रहा है कि गणभवन में जानवरों की देखभाल के लिए तैनात कर्मियों को वापस लाया जाएगा। इस समय गणभवन के जानवरों के इलाज की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही संगठन ने गणभवन से जानवरों को लूटने वालों से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द जानवरों को वापस कर दें और उन्हें गणभवन के गेट पर मौजूद गार्ड को सौंप दें।