Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

बंदूक ले कर ज्वेलरी शॉप लूटने आये 4 गुंडों पर दुकान मालिक ने बरसाए डंडे

Thane Jewelery Shop: आज (14 अगस्त) ठाणे के बालकूम इलाके में स्थित दर्शन ज्वेलर्स नामक जौहरी की दुकान को लूटने के इरादे से दिनदहाड़े चार नकाबपोश गुंडे घुस गए। दुकान के अंदर घुसते ही इनमे से दो ने बंदूक निकली और दुकान मालिक को डरा कर दुकान लूटने की कोशिश करने लगे। हालांकि दुकानदार ने बहादुरी दिखाते हुए डंडे से मार कर उन्हें भगा दिया।

जारी किये वीडियो में देखा जा सकता है की दुकान मालिक अपने काम में व्यस्त था तभी अचानक 4 गुंडे दुकान में घुस जाते है।  किसी ने हेलमेट पहना है तो किसी ने मास्क लगाया है। गुंडे बन्दुक निकाल कर दुकान मालिक को धमकाने लगते है। वही दुकान मालिक ने बहादुरी दिखाते हुए लाठी से हमला करते हुए उन्हें दुकान से मार भगाया।

इस पूरे घटना के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्शन मोड पर आ गई है।बता दे कि चारों में से तीन लोग भागने में सफल हो गये तो चौथे को लोगो ने पकडकर कापुरबावडी पुलिस के हवाले कर दिया। दुकान मालिक के इस कारनामे और बहादुरी कि आज सब चर्चा कर रहे है।

Related posts

लेटरल एन्ट्री का विज्ञापन सरकार के वापस लेने पर राहुल गांधी की, प्रतिक्रिया कहा संविधान की हर कीमत पर रक्षा करेंगे।

Awaaz India TV

वाशी के इन-ऑर्बिट मॉल में ईमेल द्वारा मिली बम रखने की धमकी।

Awaaz India TV

ट्रेन दुर्घटना का ख़तरा पैदा करने वाला यू ट्यूबर Gulzar Shaikh गिरफ्तार

Awaaz India TV

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के मद्देनजर ठाणे में निषेधाज्ञा, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Awaaz India TV

Sachin Tendulkar Birthday : भारतीय क्रिकेट का जादूगर।

Awaaz India TV

Leave a Comment