Thieves Broke Shivling: पंजाब के लुधियाना जिले खन्ना में 2 चोरो ने हथौड़े मारकर शिवलिंग को खंडित करने की खबर सामने आयी है। चोरो ने हथौड़े मारकर शिवलिंग को तोड़ दिया है। साथ ही चोरोने चांदी के नाग देवता, मटकी और दानपात्र से पैसे चुराए है। वही मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने करीब 5 घंटे तक दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम किया था। साथ ही शहर के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंजाब : खन्ना के प्राचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने हथौड़े मारकर शिवलिंग को खंडित कर दिया। वे चांदी के नाग देवता, मटकी, दानपात्र से पैसा चुराकर ले गए। इसके विरोध में हिन्दू संगठनों का करीब 5 घंटे तक दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम रहा। SHO को सस्पेंड किया गया।
Via : @Ragini_1912 pic.twitter.com/uc4fvUL36I— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 15, 2024