Bijnor National Highway Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नेशनल हाईवे पर दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। बिजनौर के नेशनल हाईवे पर रील बनाते समय दो युवकों को कार से टक्कर मारने का मामले सामने आया है। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
दरअसल हादसा बिजनौर के कीरतपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। मुंढाला गांव के रहने वाले दो युवक समर पुत्र इमरान और नोमान पुत्र लुकमान बाइक पर सवार होकर रील बना रहे थे। जैसे ही युवक नेशनल हाईवे 34 पर रील बनाते हुए आगे बढ़े तभी एक तेज रफ्तार कार ने युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर की थी की दोनो युवक उछल कर दूर जा गिरे।
इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों युवकों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। हादसे का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। जारी किये वीडियो में आप देख सकते है की, 2 युवक बाइक पर बेठ वीडियो शूट करा रहे है। और पीछे से कोई शख्स उनका यह वीडियो शूट कर रहा है। तभी अचानक तेज रफ़्तार से एक गाडी उन्हें टक्कर मार देती है।