Awaaz India TV
Uncategorized

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा’ आगामी 19 फरवरी को उनके पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचेगी। राहुल इस दौरान कई जनसभाओं को भी सम्‍बोधित करेंगे। इसके लिये व्‍यापक स्‍तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

कांग्रेस के जिला महासचिव अनिल सिंह ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 19 फरवरी को प्रतापगढ़ जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अठेहा से निकलकर अमेठी विधानसभा के ककवा में दाखिल होगी।

इसके बाद यह यात्रा महाराजपुर होते हुए अमेठी, गौरीगंज, गांधीनगर, जायस और फुरसतगंज के रास्ते रायबरेली रवाना हो जाएगी।

इस दौरान राहुल गौरीगंज के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास एक बड़ी जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे। इसके अलावा वह यात्रा के दौरान जगह-जगह जनसमूह को सम्‍बोधित करेंगे। वह फुरसतगंज में रात्रि विश्राम भी करेंगे।

उन्‍होंने बताया कि यात्रा को सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिये पार्टी व्यापक रूपरेखा तैयार कर रही है। यात्रा को लेकर पार्टी के नेताओं एवं लोगों में खासा उत्साह है। यात्रा को सफल बनाने के लिये बड़े पैमाने पर भीड़ जुटाने की योजना है।

अमेठी के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और आम जनता उम्मीद लगाए है कि इस यात्रा के दौरान राहुल अमेठी से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई न कोई संकेत देंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व में यह दावा कर चुके हैं कि राहुल अमेठी से ही चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अब तक गांधी परिवार की तरफ से इस संबंध में कोई भी संकेत नहीं दिया गया है।

Related posts

समय रैना को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, रैना को माफ़ी मांगने के आदेश

Awaaz India TV

Mr and Mrs Mahi : Mahendra के किरदार में झलकेंगे Rajkumar Rao।

Awaaz India TV

Chamkila Teaser: दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी फिल्म

Awaaz India TV

Bill Gates Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिल गेट्स से की मुलाकात, जलवायु पर चर्चा की

Awaaz India TV

Maharashtra: पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 350 निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Awaaz India TV

Sharad Pawar के पोते रोहित पवार से पूछताछ कर रही है ईडी, एनसीपी पार्टी दफ़्तर में मौजूद हैं शरद पवार

Awaaz India TV

Leave a Comment