Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Chocolate चबाते ही महिला के होश उड़े, Chocolate से निकले चार दांत।

Tooth In Chocolate: कुछ समय पहले हमने मुंबई में, आइसक्रीम  में मानव उंगली निकलने की चौंकाऊं ख़बर दी थी, और अब दूसरा मामला मध्यप्रदेश के खरगोन का है, जहां बड़े ब्रांड की एक चॉकलेट में इंसानी दांत निकले हैं‌। जी हां, चॉकलेट भला किसे पसंद ना होगी, मगर खानेवाले की हालत क्या हुई होगी जब उसमें से कोई ऐसी चीज निकल आय जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

मध्यप्रदेश के खरगोन की बैंक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल माया गुप्ता आस्थाग्राम ट्रस्ट के स्कूल में बच्चों को मुफ्त पढ़ाती हैं। इस स्कूल-कम-होस्टल  में रहने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाने कई समाजसेवी लोग व अन्य संस्थाएं पहुंचती हैं। इसी दौरान किसी ने प्रिंसिपल और बच्चों को चॉकलेट दी थी‌  लेकिन जब माया ने चॉकलेट खाई तो उसके अंदर से चार नकली दांत निकले, जो इंसान को लगने वाले दांत जैसे ही हैं। माया को  यह नहीं पता कि ये चॉकलेट किसने दी थी।


चॉकलेट एक्लेयर्स कंपनी की चोकोलेयर्स गोल्ड है। उन्होंने चॉकलेट और उसके अंदर से निकले दांतों को अपने पास रखा है। उनका कहना था कि चॉकलेट बनाने वाली इस प्रकार की नामी कंपनियों की चॉकलेट में इस तरह की चीजें निकलना चिंता का विषय है। इस घटना की जानकारी मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक्लेयर्स कंपनी की  चॉकलेट एजेंसी पर छापे की  कार्रवाई की गई है। वहां से चॉकलेट के सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं। स्टेट फूड लेबोरेट्री से जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

खुदकुशी करने अटल सेतु से कूदने वाली थी महिला, टैक्सी ड्राइवर और पुलिस ने बचाया फिल्मी स्टाइल में

Awaaz India TV

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जया बच्चन की तीखी नोंकझोंक, विपक्ष ने किया हंगामा

Awaaz India TV

उत्तराखंड की दोनों सीट पर BJP को झेलनी पड़ी निराशा, Congress ने मंगलौर और बद्रीनाथ पर जीत दर्ज की।

Awaaz India TV

Amol Kale Tribute : MCA अध्यक्ष Amol Kale के अंतिम संस्कार में नज़र आए CM Shinde, Salman Khan

Awaaz India TV

ईडी अफसर 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

Awaaz India TV

न नदी, न पहाड़, बीच खेत में Bridge बनाया! Bihar सरकार का अजीबोगरीब कारनामा

Awaaz India TV

Leave a Comment