Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

पश्चिमी रेलवे AC लोकल में बिना टिकिट सफर कर रहे लोगों से जुरमाना मांगने पर TTE के साथ की बदसलूकी।

Western Railway Misbehavior with TTE: 15 अगस्त को पश्चिमी रेलवे में यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी और हमला किया गया। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पश्चिमी रेलवे के AC लोकल में बिना टिकट सफर कर रहे 3 लोगों से यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह जुर्माना मांगा। वाही जुर्माना मांगे जाने पर तीनों यात्री गुंडई पर उतर आए और  जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी करने लगे। हालत धीरेधीरे बिगड़े और उन्होंने जसबीर सिंह पर हमाल कर दिया।

पश्चिम रेलवे सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने जारी किये वीडियो के मुताबिक, “यह घटना पश्चिमी रेलवे के AC लोकल में 15 अगस्त को हुई। यात्रा कर रहे 3 लोगों को प्रथम श्रेणी के टिकिट के साथ पकड़ा गया। जानकारी के लिए बता दे, “AC लोकल का किराया प्राथन श्रेणी के किराये से जायदा होता है”। 3 यात्रियों से यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह शांतिपूर्वक और नम्रता से जुर्माना भरने कहा गया। इस समय 3 व्यक्तियों ने गड़बड़ी पैदा करना शुरू किया । बता दे की इन व्यक्तियों का पसेंगेर से कोई भी संबंध नहीं था”।


3 बव्यक्तिओं ने यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) जसबीर सिंह के साथ बदसलूकी और उनपर हमला किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए RPF और GRP को तुरंत बुलाया गया। RPF और GRP के आने के बाद 3 लोगों से जसबीर सिंह से बिना शर्त लिखित माफ़ी मांगी।  इसी लिए उन 3 लोगों को बिना शर्त छोड़ दिया गया।

वही पश्चिम रेलवे सीपीआरओ विनीत अभिषेक ने जारी किये वीडियो में अपील की के, “हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते है की वह व्याध टिकट के साथ सफर करे।  साथ ही रेलवे कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी करने दे और उनके प्रति कोई भी दुर्व्यवहार एक दंडनीय अपराध है।

Related posts

Uttar Pradesh: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर भिड़े शिवपाल यादव और केशव प्रसाद मौर्य, लगाए ये आरोप

Awaaz India TV

साबरमती एक्सप्रेस हादसे पर भोजपुरी गायिका नेहा राठौर बोली, पूरी तरह से ग़ैरज़िम्मेदार सरकार है।

Awaaz India TV

वर्ली Hit and Run के पीड़िता के बेटी ने Aditya Thackeray से माँ के लिए माँगा न्याय कहा, “दादा उसे छोड़ना नही”

Awaaz India TV

Mumbai Coastal Road के खुले स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने के संबंध में Aditya Thackeray ने Bhushan Gagrani को लिखा पत्र।

Awaaz India TV

यूपी के मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े महिला के गले से चैल खींचकर भागने वाला लुटेरा गिरफ्तार।

Awaaz India TV

हर महीने लाखों का ख़र्च करना है तो खुद कमाओ–‌मेंटिनेंस के नाम पर पतियों को एक्सप्लाइट करने वाली औरतों को हाईकोर्ट की फटकार

Awaaz India TV

Leave a Comment