Awaaz India TV
Desh Ki Baat Entertainment Junction Top Headlines

“गिर गया तो क्या हुआ, रोज़ का यही काम है”, यूट्यूब इंफ्लुएंसर रजत दलाल बाइक को कार से टक्कर मारने के बाद।

Rajat Dalal Hit and Run: अपनी बेहूदा और गलत हरकतों के लिए हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहने वाला यूट्यूब फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। यूट्यूब फिटनेस इंफ्लुएंसर रजत दलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रजत दलाल ओवरस्पीडिंग के चलते रस्ते पर एक बाइक वाले को ठोकता है। बाइक को ठोकने के बाद भी रजत ने न ही मूड के देखा  और नहीं ही गाडी रोकी।

दरअसल, रजत दलाल अपने कार में अन्य व्यक्तियों संग एक व्यस्त सड़क पर सफर कर रहा था।वही वीडियो में देखा जा सकता ही की रजत दलाल अपनी गाडी 140+ किमी प्रति घंटे की स्पीड में चला रहा है। रजत के बगल वाली सीट पर एक महिला बैठी हुई है।  महिला रजत से कहते हुए भी सुनाई देती है की, “सर गाड़ी थोड़ा धीरे चलाइये” जिस पर रजत कहता है “आप बेफिक्र रहो”।  इसी बात चित के दौरान रजत ने कार की स्पीड और भी बढ़ा ली और बाकी गाड़ियों को कट मरते हुए आगे बढ़ने लगा। इसी दौरान रजत ने एक बाइक सवाल युवक को टक्कर मार दी।


बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बगल की सीट पर बैठी महिला डर गयी।  महिला ने रजत को कहा कि “सर वो गिरा गया, ऐसा मत करो पीछे लो” जिसपर रजत महिला को जवाब देता है कि “गिर गया तो क्या हुआ कोई बात नहीं, रोज़ का यही काम है”  जिसपर बगल सीट पर बैठी महिला कहती की “सर ऐसे मत ठोको” जिस पर रजत जवाब देता है की ठीके अब नहीं करुगा।

बता दे की, रजत दलाल पहली भी काफी बार अपनी इन्ही हरकतों के लिए जेल भी जा चूका है और चर्चे का विषय भी बने है। हालाँकि अभी भी रजत अपने व्यवहार से बाज़ नहीं आया है। यूट्यूब पर भी काफी इन्फ्लुएंसर उसकी इन्ही हरकतों के लिए उसे रोस्ट भी करते है। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता का कहना है की जल्द से जल्द इस बात पर करवाई होनी चाहिए। हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है की बाइक पर सवाल व्यक्ति कितना घायल हुआ है और अब कहा है।

Related posts

कॉमेडियन Kapil Sharma ने उड़ाया जहाज, फैंस के आये अलग-अलग रिएक्शन।

Awaaz India TV

Viral Video: शराब छोड़ने गए व्यक्ति को कुछ इस अंदाज़ में बाबा ने दिया आशीर्वाद।

Awaaz India TV

UP के कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किये आदेश को Neha Singh Rathore ने नफरत और फूट डालने का फरमान कहा।

Awaaz India TV

‘इसरो’ ने रचा नया इतिहास, किया सबसे छोटे रॉकेट SSLV का सफल प्रक्षेपण

Awaaz India TV

एक बार फिर मुसीबत में फंसे यूट्यूबर Elvish Yadav, काशी विश्वनाथ मंदिर की तस्वीरों पर शिकायत दर्ज।

Awaaz India TV

नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो मां को ही मार डाला कलयुगी बेटे ने

Awaaz India TV

Leave a Comment