Hina Khan Breast Cancer: टेलीविज़न इंडस्ट्री की फेमस और भारतीय जनता की पसंदीदा कलाकार हिना खान ने 28 जुलाई को खुलासा किया था कि उन्हें तीसरी स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर है और उनका ट्रीटमेंट चालू है। इस बात की जानकारी हीना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। यह खबर सुनके सभी चौक गए थे। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसे देख कर अब भी फैंस उनके हिम्मत की दाद दे रहे है।
10 जुलाई को हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें हिना ने लिखा, “अल्लाह के अलावा कोई भी आपका दर्द दूर नहीं कर सकता।” इसके ऊपर उन्होंने लिखा, “प्लीज अल्लाह प्लीज”। शेयर किये पोस्ट को देख बताया जा सकता है कि वह हर दिन कितने दर्द से गुजर रही है। हिना खान के लिए यह एक दर्दनाक यात्रा है। वही सारे फैंस की प्रार्थना हिना के साथ हैं। उन्हें विश्वास है कि वह इससे लड़ेगी और मजबूत बनकर उभरेगी।
हिना खान के अपने बीमारी के खुलासा करने के बाद कई इंडियन टेलीविज़न अभिनेत्रियों ने हिना खान को हिम्मत दी और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की। वही हिना खान भी सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस को हमेशा अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती है। हाल ही में ही हिना खान ने बीमारी के कारण धीरे-धीरे झड़ते बालों को देख अपने बाल काट ने का साहसी कदम उठाया।