Babil Khan Cryptic Post :बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (irfan khan) के बेटे, बाबिल खान (Babil Khan) , अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहस्यमय और विचार-जगा देने वाले पोस्ट साझा करते हैं। हाल ही में, उन्होंने एक और ऐसा ही पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था , “बाबा के पास जाना है। बाबिल के यह पोस्ट अब फैंस के लिए एक चिंता का कारण बन रहा है। वही फिन्स जानना चाहते है की आखिर बाबिल के मन चल क्या रहा है या फिर वह किसी मानसिक समस्या से झुंज रहे है। वही बाबिल ने यह पोस्ट थोड़ी देर बार डिलीट कर दी थी।
View this post on Instagram
हाल ही में बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पिता की फोटो शेयर की थी। जिसमें इरफान खान (irfan khan) , सुतापा सिकंदर (Sutapa Sikandar) और कुछ पुरानी फोटोज भी थीं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘मैं आपको मिस करूंगा । आपको पता है मैं छतरी के नीचे खड़ा हूं, लेकिन अब बारिश में भीगने का समय आ गया है’। बाबिल के ऐसे पोस्ट को देख फैंस काफी चिंतित है और कुछ लोग इसे उनके पिता इरफान खान की यादों के संदेश के रूप में भी देख रहे हैं।