दिल्ली (Delhi) की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) महिलाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए हर महीने 1000 रूपये देने की घोषणा की है। दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी (Delhi Finance Minister Atishi) ने घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में हर महिला को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना (Mukyamnatri Mahila Samman Yojana) के तहत 1000 रूपये दिए जाएँगे।
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi reaches the Vidhan Sabha ahead of the Budget presentation. pic.twitter.com/73fBsKG9a9
— ANI (@ANI) March 4, 2024
बजट पेश करते हुए आतिशी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की अब तक की उपलब्धियों का जिक्र किया। आतिशी ने कहा दिल्ली अपने राम राज्य के सपनों की तरफ बढ़ रही है। आतिशी ने प्रति व्यक्ति आय का भी जिक्र करते हुए बताया कि दिल्ली देश में 1 करोड़ से अधिक आबादी वाले राज्यों में प्रति व्यक्ति आय वाली सिटी में सबसे आगे है।जहां प्रति व्यक्ति आय अब 4.62 लाख पहुंच गई है।
वित्त मंत्री आतिशी ने बजट भाषण के दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Ex Health Minister Satyendar Jain) का धन्यवाद किया और सदन में सत्येंद्र जैन जिंदाबाद के नारे लगे।
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य का बजट 8685 करोड़ रखा है। साथ ही 6215 करोड़ दिल्ली सरकार के अस्पतालों के रखरखाव और सुविधाओं के लिए दिए जाएंगे। जबकि 212 करोड़ रुपए मोहल्ला क्लीनिक के लिए खर्च किए जाएंगे।
Presenting the @ArvindKejriwal Govt’s 10th Budget for 2024-25 in the Delhi Vidhan Sabha | LIVE #KejriwalKaRamRajya https://t.co/lyOLvjWVnF
— Atishi (@AtishiAAP) March 4, 2024
वित्त मंत्री आतिशी ने राज्य का बजट पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2015 में शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि अस्पताल बेहतर हुए हैं। पहले लोग दिल्ली में बीमार होने के बाद भी अस्पताल नहीं जाना चाहते थे, इसकी बड़ी वजह अस्पतालों की बदहाली थी।
वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 2025 तक 80 प्रतिशत ई-बसों सहित 10,000 से अधिक सार्वजनिक परिवहन की बसें होंगी। दिल्ली में सभी सरकारी इमारतों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।
