Dhar Pipe Factory Fire: धार के सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में मंगलवार (11 जून) को भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हो गयी। बताया जा रहा है कि आग औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री के गोदाम में लगी है।
फिलहाल, कितना नुकसान हुआ है और कोई जनहानि हुई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं सामने नहीं आई है। अभी तक 20 से ज्यादा टैंकर पानी का उपयोग होने की खबर सामने आई है। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया की यह आग गोदाम में मंगलवार सुबह 7.00 बजे के करीब लगी। मौके पर तीनों थानों की फोर्स मौजूद है।
