Awaaz India TV
Entertainment Junction Neeti Rajneeti Top Headlines

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से जया बच्चन की तीखी नोंकझोंक, विपक्ष ने किया हंगामा

Jaya Bachchan Monsoon Session Drama: संसद के मानसून सत्र के दौरान आज फिर हंगामा बरपा हुआ। जीहां, राज्यसभा में सपा सांसद व अभिनेत्री जया बच्चन और उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। दरअसल, आज संसद की कार्यवाही के दौरान सभापति धनखड़ ने जब जया बच्चन का नाम पुकारा तो पहले की तरह उन्होंने उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन लिया। फिर क्या था!

अमिताभ बच्चन के नाम से खुद का नाम जोड़ने पर पहले की ही तरह जया बच्चन आज फिर लाल पीली हो गयीं। जया बच्चन ने कहा, “मैं जया अमिताभ बच्चन बोलना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज और चेहरे की अभिव्यक्ति समझती हूं। सर! माफ कीजिएगा, आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है। भले ही आप आसन पर बैठे हैं, लेकिन हम आपके साथी हैं।”जया द्वारा कही बातों पर सभापति धनखड़ ने सख्त लहजे में कहा, “जया जी, कृपया अपने स्थान पर बैठिए। आपने अपनी एक प्रतिष्ठा बनाई है।

आप जानती हैं कि अभिनेता निर्देशक के अनुसार काम करता है। आपने वह चीजें नहीं देखी हैं, जो मैंने यहां इस आसन पर बैठकर देखी हैं। आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बस बहुत हुआ। आप होंगे सेलिब्रिटी, लेकिन आपको यहां सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा।” विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोप का भी सभापति ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रहे हैं। इसके बाद सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र कर विपक्ष के रवैये पर सवाल उठाए। बहरहाल सभापति द्वारा जया बच्चन को दिए गये उत्तर पर विपक्ष के लोग भड़क उठे और सदन से वाकआउट कर गए।

Related posts

अटल सेतु से कूद कर 38 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, CCTV वीडियो हुआ वायरल ।

Awaaz India TV

उच्च न्यायालय ने NCB को Sameer Wankhede के खिलाफ प्रारंभिक जांच साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया

Awaaz India TV

Mumbai में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट!

Awaaz India TV

Mumbai-Pune Expressway Accident: हादसे में 3 की मौत और 8 घायल।

Awaaz India TV

मंदिर में लेटकर अश्लील हरकत कर रहा था,अब सलाखों के पीछे

Awaaz India TV

कांवड़ यात्रा को लेकर जारी किये आदेश के मुद्दों पर BSP चीफ Mayawati ने भी दी प्रतिक्रिया।

Awaaz India TV

Leave a Comment