Awaaz India TV
Neeti Rajneeti Top Headlines

Lok Sabha Election 2024 : Gajanan Kirtikar के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं l

Lok Sabha Election 2024 : मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर अपने बेटे अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) की मदद के आरोप के बाद मामला पार्टी हाई कमान तक पहुंचा lइसके बाद उन्हें पार्टी से बेदखल करने के प्रकयास लगाए जाने शुरू हो गए थे l लेकिन अब यह साफ हो गया है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी l गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना में है उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद रहे l लेकिन उन्होंने पिछले साल उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना छोड़ने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना ज्वाइन कर ली थी l

इस बीच उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना ने अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) को उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया l उधर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) की बजाय रवींद्र वायकर (Ravindra Waikar) को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया l इसके बाद शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता शिशिर शिंदे (Shishir Shinde) ने गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) पर अपने बेटे की मदद करने का गंभीर आरोप लगाया l मामला पार्टी की अनुशासन समिति में भेज दिया गया है l उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण दरेकर (Pravin Darekar) ने भी आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) यदि उत्तर पश्चिम सीट से गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) को अपना उम्मीदवार घोषित करती तो अंतिम समय में गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) अपने बेटे को जीतने के लिए नाम वापस ले सकते थेl इतने गंभीर आरोप के बाद मामला एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)) तक पहुंचा l

पार्टी की अनुशासन समिति में मामला पेंडिंग है l अंतिम फैसला शिंदे को लेना है लेकिन अब गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) पर किसी किस्म की कोई कार्रवाई नहीं होगी lयह बड़ी खबर सामने आ रही है क्योंकि लोकसभा के तुरंत बाद इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होना है और शिंदे गुट गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) को खोना नहीं l उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है l इतने संगीन आरोपो के बावजूद कीर्तिकर के खिलाफ अब कोई कार्रवाई नहीं होगी l इसी साल महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने और लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद पार्टी गजानन कीर्तिकर (Gajanan Kirtikar) को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने जा रही है इसलिए फिलहाल उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी ऐसा पार्टी के हाई लेवल सोर्सेस से पता चला है l

Related posts

बदलापुर में बवाल, स्कूल में बच्चियों के यौन शोषण की घटना पर पेरेंट्स ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

Awaaz India TV

पुणे में स्कूल वैन ड्राइवर छात्रा को भेजता था अनुचित संदेश, डेक्कन पुलिस स्टेशन में POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज।

Awaaz India TV

राजस्थान के भीलवाड़ा में मंदिर के बाहरगाय की कटी हुई पूँछ मिलने पर पैदल मार्च निकाला गया।

Awaaz India TV

केंद्रीय वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने पेश किये Budget से खुश नहीं BSP चीफ Mayawati।

Awaaz India TV

Dombivli के 30×30 फीट अवैध hoarding को KDMC ने गिरवाया । 

Awaaz India TV

Gujarat में इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज देख, Congress ने BJP सरकार पर उठाए सवाल।

Awaaz India TV

Leave a Comment