Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

मिंधे-भाजपा शासन अपराधियों का समर्थन करने में अधिक रुचि रखते हैं – शिवसेना (UBT)

ShivSena on Badlapur CCTV Footage Missing: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के खुलासे के बाद अब स्कूल में लगे सीसीटीवी के 15 दिन के फुटेज गायब होने की खबर सामने आयी। वही पुलिस अब गायब फुटेज की जांच करेगी। CCTV  गायब फुटेज होने के मामले पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार (26 अगस्त) को बताया कि बदलापुर के स्कूल में 15 दिन के सीसीटीवी फुटेज गायब है, जहां दो बच्चियों के साथ स्कूल अटेंडेंट की तरफ से यौन उत्पीड़न किया गया था, अब इस मामले आगे की जांच पुलिस करेगी।


वही बदलापुर स्कूल के CCTV गायब फुटेज होने के मामले को लेकर शिवसेना (UBT) ने मिंधे-भाजपा शासन पर निशाना साधा है। शिवसेना (UBT) ने ट्वीट जारी कर कहा, मिंधे-भाजपा शासन अपराधियों का समर्थन करने में अधिक रुचि रखते हैं। जारी किये पोस्ट में शिवसेना ने लिखा, “बदलापुर में हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर आखिर किसे बचाने की कोशिश की जा रही है; महाराष्ट्र को यह बात समझनी होगी। मिंधे-भाजपा शासन मैचों के लिए नहीं बना है, वे अपराधियों का समर्थन करने में अधिक रुचि रखते हैं।”

पहले भी कई मामलो में आरोपियों को पनाह देने वाले मामलो को सामने खड़ा करते हुए शिवसेना ने लिखा, “अब निम्न उदाहरण देखें, पुणे के कल्याणी नगर हिट एंड रन मामले में आरोपियों के सबूतों को दबाने की कोशिश की गई थी। वर्ली हिट एंड रन मामले का आरोपी 60 घंटे तक लापता था और उसके खून में अल्कोहल का स्तर दिखना बंद होने के बाद ही उसे पकड़ा गया। बदलापुर में महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज भी खो गए। क्या ये सब संयोग हैं या इसके पीछे किसकी चालाकी है? आप महाराष्ट्र की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते”।

Related posts

Ramjan Eid al-Fitr: ईद मुबारख।

Awaaz India TV

Aditi Rao Hydari ने बेटी के स्वागत पर Richa Chadha और Ali Fazal को ‘Happiness Max’ की शुभकामनाएं दीं।

Awaaz India TV

Unexpected Bond : गाय और तेंदुए की अनोखी दोस्ती

Awaaz India TV

मदरसे में छापते थे जाली नोट…! यूपी पुलिस ने पकड़ा मौलवी समेत कुछ और लोगों को

Awaaz India TV

बदलापुर स्कूल बलात्कार मामले के बाद महाराष्ट्र में हफ्ते भर में बढे बलात्कार के मामले।

Awaaz India TV

नरेंद्र मोदी खुद को ‘चाय वाला’ बताते हैं लेकिन भूल गए कि देश में गरीबी भी है- मल्लिकार्जुन खड़गे।  

Awaaz India TV

Leave a Comment