Munawar-Mehzabeen Viral Photo : Bigg Boss 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। खबरें आ रही थी के मुनव्वर ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) से दूसरा निकाह किया है। कई मीडिया और फैंस उन्हें एक साथ देखने की चाहत में थे। हालाँकि कपल ने अभी तक अपने रिश्ते से जुड़े कुछ उपदटेस दिए नहीं है। वही फ़िलहाल सोशल मीडिया पर दोनों साथ में एक तस्वीर सामने आई है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और महजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल केक काटते हुए नजर आ रहे है। दोनों की इन तस्वीरों पर फैंस भर-भर के प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने महजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) संग ये दूसरी शादी रचाई है। इससे पहले मुनव्वर ने जास्मीन (Jasmine) नाम की महिला से शादी की थी जिनसे उनका एक 5 साल का बेटा है जिसका नाम मिकाइल (Mikael) है।
महजबीन कोटवाला पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं। मुनव्वर की तरह महजबीन की भी ये दूसरी शादी है। पहली शादी से महजबीन को एक १० साल की बेटी है जिसका नाम समायरा (Samaira) है।
वही बता दे की , मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) और महजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) अपनी शादी से जुड़े किसी भी खबर पर रिएक्शन नहीं किया है। वही उन्होंने अभी तक कोई ओफ्फिकल अन्नोउंस्मेंट भी नहीं की है।
