Noida, Uttar Pradesh: नोएडा को शुक्रवार देर रात तेज धूल भरी आंधी का सनमा करना पड़ा जिसके कारन मौसम बिल्कुल बदल गया। तेज धूल भरी आई आंधी की वजह से कई जगहों पर रोड पर पेड़, खंभे और होर्डिंग गिर गए है। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। वहीं इस तेज आंधी-तूफान में नोइअ का सेक्टर 58 की एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसकी वजह से तीन मजदूर दब गए।
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Several cars were damaged after a shuttering installed to repair a building in Sector 58 of Noida blew off due to gusty winds hitting the National Capital & the adjoining areas. pic.twitter.com/lz7F2WuX9q
— ANI (@ANI) May 10, 2024
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 58 स्थित LIC बिल्डिंग के पास स्थित एक इमारत में मरम्मत के लिए लगाई गई लोहे की शटरिंग गिर गई, जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए। पुलिस ने बताया कि मजदूरों का अस्पताल में इलाज चालू है। वहीं इस हादसे में कई गाड़िया भी दब गई है।