Awaaz India TV
Desh Ki Baat Neeti Rajneeti Top Headlines

फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिलने वाली घटना पर सुप्रिया श्रीनेत ने साधा योगी पर निशाना।

Farrukhabad Murder Mystery: उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फर्रुखाबाद, यूपी से सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाने के भगौतीपुर गांव की है। कायमगंज के भगौतीपुर गांव में रहने वाले महेंद्र की बेटी शशि (16) पुत्री और रामवीर की पुत्री बबली (17) दोनों सहेलियां सोमवार की रात जन्माष्टमी पर्व पर गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं।

दोनों जन्माष्टमी के मेले में भी शामिल हुईं। लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं लौटी।देर रात तक दोनों लड़कियां जब अपने घर वापस नहीं लौटीं तो परिवार वालों को चिंता होने लगी।  सुबह उठने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि सिवान में स्थित आम के एक बाग में दोनों लड़कियों की लाशें एक दुपट्टे से आम के पेड़ से लटक रही हैं। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।


वही इस रहस्यमयी हत्या पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट जारी कर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। योगी पर निशाना साधते हुए श्रीनेत ने लिखा “आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिले। दोनों कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं – वो घर वापस नहीं आयीं। बटेंगे कटेंगे जैसी घटिया बयानबाजी से वक़्त मिले तो बेटियों को सुरक्षित कीजिए योगी जी”।

बता दे की, फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पहली नजर में तो खुदकुशी का मामला लग रहा है, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही मायने में खुलासा होगा। दुष्कर्म और हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। वही अब इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि योगी सरकार में महिलायें सुरक्षित हैं और इस मामले में जो भी कड़ी कार्यवाही होगी वो ज़रूर की जायेगी, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।

Related posts

Lok Sabha Election 2024 Result :अयोध्या में रामजी का आशीर्वाद मिला एक दलित को।

Awaaz India TV

UP के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के Digital Attendance पर Mayawati ने कहा, “सरकार का नया कदम जो जल्दबाजी में थोप दिया गया है”।

Awaaz India TV

अस्पताल से डिस्चार्ज हुई Atishi, समाजवादी पार्टी के प्रमुख Akhilesh Yadav ने की मुलाकात।

Awaaz India TV

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी।

Awaaz India TV

मराठी फिल्म निर्देशक के घर में घुसकर चोरी करने वाला चोर पकड़ा गया, जिसका वीडियो हुआ था वायरल

Awaaz India TV

अक्षय कुमार ने हाजी अली दरगाह को दान किए 1 करोड़ 21 लाख

Awaaz India TV

Leave a Comment