Farrukhabad Murder Mystery: उत्तर प्रदेश में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फर्रुखाबाद, यूपी से सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज थाने के भगौतीपुर गांव की है। कायमगंज के भगौतीपुर गांव में रहने वाले महेंद्र की बेटी शशि (16) पुत्री और रामवीर की पुत्री बबली (17) दोनों सहेलियां सोमवार की रात जन्माष्टमी पर्व पर गांव के मंदिर में पूजा करने गई थीं।
दोनों जन्माष्टमी के मेले में भी शामिल हुईं। लेकिन इसके बाद दोनों घर नहीं लौटी।देर रात तक दोनों लड़कियां जब अपने घर वापस नहीं लौटीं तो परिवार वालों को चिंता होने लगी। सुबह उठने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि सिवान में स्थित आम के एक बाग में दोनों लड़कियों की लाशें एक दुपट्टे से आम के पेड़ से लटक रही हैं। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिले
दोनों कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं – वो घर वापस नहीं आयीं
बटेंगे कटेंगे जैसी घटिया बयानबाज़ी से वक़्त मिले तो बेटियों को सुरक्षित कीजिए योगी जी pic.twitter.com/UrnVvjbx2d
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 27, 2024
वही इस रहस्यमयी हत्या पर सुप्रिया श्रीनेत की प्रतिक्रिया सामने आई है। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट जारी कर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। योगी पर निशाना साधते हुए श्रीनेत ने लिखा “आज उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बगीचे में लटके मिले। दोनों कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं – वो घर वापस नहीं आयीं। बटेंगे कटेंगे जैसी घटिया बयानबाजी से वक़्त मिले तो बेटियों को सुरक्षित कीजिए योगी जी”।
बता दे की, फतेहगढ़ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पहली नजर में तो खुदकुशी का मामला लग रहा है, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही मायने में खुलासा होगा। दुष्कर्म और हत्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता। वही अब इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि योगी सरकार में महिलायें सुरक्षित हैं और इस मामले में जो भी कड़ी कार्यवाही होगी वो ज़रूर की जायेगी, दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।