Supriya Shrinet on vandalism of Kanwariya: मुजफ्फरनगर में हुए हादसे के बाद उत्तराखंड के रुड़की से ऐसे ही एक घटना सामने आई है। कांवरियों ने एक ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की। कांवरियों ने पहले उसे जमकर पीटा और फिर लाठी-डंडों से उसकी ई-रिक्शा के साथ तोड़फोड़ की। पुलिस द्वारा समझाने की कोशिशों के बावजूद, कांवरियों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और अपना उत्पात जारी रखा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी के पास हुई। कांवरियों ने रिक्शा चालक पर एक कांवरिया को टक्कर मारने और उनके कांवर (पवित्र जल का बर्तन) को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इसके बाद कांवरियों ने रिक्शा चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर लाठी-डंडों से ई-रिक्शा को बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर भारी भीड़ के बीच कांवरिया भगवान शिव की स्तुति में नारे लगाते रहे। इस बीच, पुलिस ने घटना में शामिल अज्ञात कांवरियों के खिलाफ मामला वही ई-रिक्शा चालक को उसकी चोटों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुड़की के संजय कुमार का ईरिक्शा तोड़ने वाले यह लोग
ना हिन्दू हैं
ना शिव भक्त हैं
ना धर्म में इनकी आस्था है
ना कर्मों में इनका विश्वास
किसी की रोज़ी रोटी को ख़त्म करने वालों को भोले शंकर कभी माफ़ नहीं करते pic.twitter.com/BeZKqEdZJK
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 24, 2024
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी के पास हुई इस घटना पर सुप्रिया श्रीनेत ने प्रतिक्रिया दी है। सुप्रिया श्रीनेत ने अपने X अकाउंट पर ई-रिक्शा के तोड़फोड़ कर वीडियो किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, रुड़की के संजय कुमार का ई रिक्शा तोड़ने वाले यह लोग,
ना हिन्दू हैं,
ना शिव भक्त हैं,
ना धर्म में इनकी आस्था है,
ना कर्मों में इनका विश्वास,
किसी की रोजी रोटी को ख़त्म करने वालों को भोले शंकर कभी माफ़ नहीं करते