Awaaz India TV
Desh Ki Baat Top Headlines

Uttar Pradesh: डॉ. भीमराव अंबेडकर का होर्डिंग लगाने को लेकर हुई झड़प में दलित किशोर की गोली लगने से मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले (Rampur District ) में एक विवादित जमीन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) की तस्वीर वाले ‘होर्डिंग’ लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प के दौरान गोली लगने से एक दलित किशोर की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को मिलक इलाके के सिलाई बाड़ा गांव की है. वारदात में मारे गये किशोर के परिजन ने अंबेडकर के चित्र के नीचे शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है.

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया. मौके पर पहुंचे मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि गांव में एक भूखंड पर दलित समाज के लोगों ने खाद बनाने के लिये एक गड्ढा तैयार किया था. कुछ दिन पहले उन्होंने गड्ढा को भरकर उस पर अंबेडकर की तस्वीर वाला ‘होर्डिंग’ लगा दिया और प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू कर दी.

आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद मंगलवार शाम स्थानीय तहसीलकर्मी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने लगे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान दलित समुदाय और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान गोली चलने से सोमेश नामक दलित किशोर की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ने अंबेडकर के होर्डिंग के नीचे शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सोमेश की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है. मंडल आयुक्त ने बताया कि परिजन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बहरहाल, उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया. मृतक के परिवार ने इस सिलसिले में थाने में तहरीर दी है. मामले की जांच की जाएगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस की गोली लगने से सोमेश की मौत हुई है, तो मंडलायुक्त ने कहा, “जांच के दौरान यह सारे तथ्य सामने आएंगे. जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.”

Related posts

Sachin Tendulkar Birthday : भारतीय क्रिकेट का जादूगर।

Awaaz India TV

Mumbai Viral Video : नशे में धुत हो कर युवती ने की पुलिस से मारपीट।

Awaaz India TV

Gold Price: 65,000 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी भी 900 रुपये हुई महंगी

Awaaz India TV

Lok Sabha Election 2024 Result : PM का शपथग्रहण समारोह, Bangladesh और Nepal के PM होंगे विशिष्ट अतिथि ।

Awaaz India TV

शहर में गड्ढे भरने की मांग को लेकर पूर्व विधायक Narendra Mehta का प्रदर्शन।

Awaaz India TV

एक्ट्रेस और बीजेपी नेता नमिता को मंदिर में प्रवेश देने से पहले मांगा गया हिंदू होने का सबूत, मिनिस्टर ने दिए जांच के आदेश

Awaaz India TV

Leave a Comment