Rahul Gandhi Parliament: राहुल गांधी के लोकसभा संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखने वाला मामला अब ट्रेडिंग टॉपिक बन चुका है। वही कई पार्टियों के सांसद इस बात पर अपना अपमान मत रख रहे है और कई प्रतिक्रिया दे रहे है। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पक्ष में बात करते हुए X पर ट्वीट पोस्ट किया है।
अब भाजपाइयों को भगवान शिव की फोटो से समस्या है।@RahulGandhi ने शिव की फोटो दिखा दी तो भाजपा वाले क्यों उछल रहे हैं?
मेरा सुझाव है भाजपा वाले गले में गोडसे की फोटो लटका कर आयें।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 2, 2024
सांसद संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है, “अब भाजपाइयों को भगवान शिव की फोटो से समस्या है। @राहुलगांधी ने शिव की फोटो दिखा दी तो भाजपा वाले क्यों उछल रहे हैं? मेरा सुझाव है भाजपा वाले गले में गोडसे की फोटो लटका कर आयें”।
बता दे की, लोकसभा सदन में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे चौबीसों घंटे “हिंसा और घृणा” में लगे रहते” राहुल गांधी के इस बयान पर NDA के सांसदों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने आगे कहा, “सभी धर्म और हमारे सभी महापुरुष अहिंसा और निर्भयता की बात करते हैं, लेकिन जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा और झूठ की बात करते है। आप हिंदू हो ही नहीं। बयान के बाद, राहुल गांधी ने भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाई और कहा उनका संदेश निर्भयता और अहिंसा का है।