Awaaz India TV
Entertainment Junction Top Headlines

मुझे गन प्वाइंट पर किडनैप करने की कोशिश की गई–पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

Nimra Khan Kidnapping Attempt: पाकिस्तान में आम आदमी तो छोड़िए सेलिब्रिटी तक असुरक्षित हैं। वहां की मशहूर एक्ट्रेस निमरा ख़ान को दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है। निमरा ख़ान ने बताया कि किस तरह बीच सड़क उनको गन पॉइंट पर रखा गया और कुछ गुंडे उन्हें उठाने की कोशिश करते रहे।

33 साल की निमरा पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस हैं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में कहती हैं, ‘हम जिंदा कौम हैं, है न? लेकिन आज ये वीडियो इसके लिए नहीं बना रही मैं। कल मेरे साथ जो हुआ वो मैं आज इसलिए बता रही हूं, क्योंकि मैं आपसे ये सवाल करना चाहती हूं क्या आप अपनी बहन, भाभी, मां, अपनी बीवी या बेटी किसी को भी सेफ घर से बाहर भेज सकते हैं? मैं आपको गारंटी देती हूं कि नहीं भेज सकते आप।’ एक्ट्रेस बोलीं कि वो निमरा रमादा कराची क्रीक होटल के बाहर अपनी गाड़ी के इंतजार में थीं, तभी उन्हें अगवा करने का प्रयास हुआ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimra Khan (@nimrakhan_official)

बाइक पर सवार तीन लोग उनके पास आए और उन्हें खींचने लगे‌। एक्ट्रेस के हाथ में फोन और कंधों पर बैग थे, एक्ट्रेस अपने परिवार का इंतजार कर रही थीं, क्योंकि वे लोग ट्रैफिक में फंसे हुए थे और पहुंच नहीं पा रहे थे। एक्ट्रेस के अनुसार उन गुंडों ने उनके पेट पर गन रखी और एक्ट्रेस ने चीखें मारनी शुरू कर दीं। एक्ट्रेस के सामने 4 गार्ड थे, लेकिन किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी। सब देखकर भी उन्हें अनदेखा करते रहे। आखिर एक्ट्रेस ने खुद अपनी रक्षा की। जैसे-तैसे किडनैपर्स से बचते-बचाते अपनी मदद के लिए निमरा ने एक कार को रुकने का इशारा किया और कार के रुकते ही बाइक सवार गुंडे भाग खड़े हुए।

एक्ट्रेस ने अब कहा है कि वो कैसे कहें कि वो पाकिस्तान में टैक्स चुकाती हैं, किस मुल्क का टैक्स चुकाती हैं वो, किस वजह से टैक्स देती हैं? इससे अच्छा तो पैसे बचाकर 4 गार्ड्स रख लें। निमरा खान बोलीं अब समझ आया कि पाकिस्तानी बाहर जाकर क्यों सेटल होते हैं? क्योंकि यहां प्रोटेक्शन ही नहीं है। निमरा खान ने अपने वीडियो के आखिर में कहा है कि ‘मुझे मुसलमान होने पर गर्व है, लेकिन मुझे पाकिस्तानी होने पर अफसोस है!’

Related posts

गुजरात में भारी बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत, 56 ट्रेनें रद्द की गईं

Awaaz India TV

Coaching Center के बहार छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले 3 में से 2 लफंगे गिरफ्तार।

Awaaz India TV

Mumbai Lok Sabha Election 2024 : मुंबई की तीन लोकसभा सीटों पर शिवसेना का मुकाबला शिवसेना से।

Awaaz India TV

Delhi School Bomb Threat : दिल्ली पुलिस को मिली एक और धमकी।  

Awaaz India TV

भारत शांति शिखर सम्मेलन आयोजित करे तो युद्ध रुक सकता है–भारत से जेलेंस्की का अनुरोध

Awaaz India TV

Kalyan इलाके में विशाल Hoarding गिरने 3 गाड़ियों को पहुंचा नुकसान, 2 लोग घायल

Awaaz India TV

Leave a Comment