Doda Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले के एक जंगली क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बीच एक सैन्य अधिकारी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ यह शुरू हुई।
वही जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण की। साथ ही सरकार से कड़ी करवाई की मांग की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शेयर किये पोस्ट में लिखा, “आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।
लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
आगे राहुल गांधी ने लिखा, “एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं।”
आगे राहुल गांधी ने सरकार से मांग करते हुए लिखा, “हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।”