Akshay Kumar Donation at Haji Ali: अक्षय ‘खिलाड़ी’ कुमार का फिल्म कैरियर भले कुछ डांवाडोल सा चल रहा हो, लेकिन उनकी नेकी लोगों का दिल जीतती हुई नजर आ रही है। इन दिनों खिलाड़ी कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अपनी फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय कुमार मुंबई स्थित प्रसिद्ध हाजी अली दरगाह पहुंचे। अक्की ने वहां चादर चढ़ाई और अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए दुआ भी मांगी। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार ने गुरुवार सुबह दरगाह के नवीकरण खर्च के एक हिस्से की जिम्मेदारी ली। इसके लिए एक्टर ने 1 करोड़ 21 लाख रुपए दान में दिए। हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और माहिम दरगाह ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने अपनी टीम के साथ अक्षय का गर्मजोशी से स्वागत किया।